उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में आये श्रद्धालुओं की मदद करने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है, जिसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की खोई सामग्री ढूंढकर वापस दिलाना, खोये मोबाइल फोन ढूंढकर वापस दिलाना, बिछड़ों को मिलवाना है।
हरियाणा से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु रंजीत कुमार जिनका पर्स दर्शन के उपरान्त मन्दिर परिसर में कहीं खो गया था, श्रद्धालु ने अपनी समस्या श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी जगदीश मेहरा को बतायी गयी, पुलिसकर्मी द्वारा अपने अथक प्रयासों से श्रद्धालु का खोया हुया पर्स सकुशल ढूंढकर वापस लौटाया गया, अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा पुलिस कार्मिक का आभार प्रकट किया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है।
अब तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में अब तक 62 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 51 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 53 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।