उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बाजपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंदोलनकारी किसानों ने भी योग करते हुए अपने भूमिधरी अधिकारों की मांग की। पिछले 11 माह से तहसील परिसर में बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारी किसानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न योग मुद्राओं में सरकार से भूमधरी अधिकारों की मांग की। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि बाजपुर के हजारों किसान मजदूर व्यापारी परिवार पिछले 4 साल से बेहद परेशान हैं और भूमिधरी अधिकारों को लेकर पिछले 327 दिन से तहसील परिसर में धरना देते हुए आंदोलन योग कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई हल अभी नहीं किया गया। आंदोलनकारी किसान भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करते हुए अपने अधिकारों की गुहार लगा रहे हैं। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, सुरजीत सिंह अग्निहोत्री, हरदेव सिंह, मलूक सिंह, शेर सिंह आदि थे। शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर सुरेश गोयल, नत्था सिंह, मकशूद सैफी, मनजीत सिंह रंधावा, रंजीत सिंह बैठे।