उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जीजा अपनी 13 साल की साली को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं पीछे से लड़की की मां भी समधी के साथ फरार हो गई। मामले को लेकर युवक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। युवक का कहना है कि साली से शादी कराने में उसकी सास का ही हाथ है।
