
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पिछले हफ्ते चीन और भूटान में हिमालयी पर्वत शृंखला पर ‘ज़ाईगैंटिक जेट्स’ दिखाई दिए थे जिसकी एक तस्वीर नासा ने शेयर की है। नासा ने लिखा, “ज़ाईगैंटिक जेट्स एक खास तरह की लाइटनिंग होती है जो ज़मीन पर गिरने वाली आकाशीय बिजली से काफी अलग है।” इसमें प्लाज़्मा के ज़ोरदार झटके उल्टी दिशा में अंतरिक्ष की ओर चले जाते हैं।