उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम सरल व सुरक्षित यात्रा करने के साथ ही उनकी मदद करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है। इसके तहत श्री केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से हर सम्भव मदद की जा रही है। जनपद में स्थापित किये गये सभी खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए यात्रियों के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट किया जा रहा है, साथ ही आपसी समन्वय से बिछड़ चुके यात्रियों को मिलवाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है।
इन्दौर मध्य प्रदेश से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु रोशन सिंह द्वारा चौकी गौरीकुण्ड पर आकर सूचना दी कि उनका एक बैग जिसमें उनकी जरूरी दवाइयां, आवश्यक सामान, मोबाइल फोन तथा ₹10000 की धनराशि है। वो घोड़ा पड़ाव के आस-पास कहीं खो गया है। तथा काफी ढूंढ़खोज किये जाने पर भी उनको नहीं मिला। इस पर चौकी गौरीकुण्ड में नियुक्त आरक्षी अर्जुन सिंह के द्वारा श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अपने अथक प्रयासों से बैग को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु रोशन सिंह के सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु द्वारा अपना बैग मय मोबाइल फोन, ₹10000 तथा समान के मिलने पर खुशी की ठिकाना न रहा तथा उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया गया।