उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
‘बिज़नेस स्टैंडर्ड’ अखबार ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया है कि भारत में जुलाई-2015 से जून-2016 के मुकाबले अक्टूबर-2022 से सितंबर-2023 के दौरान विनिर्माण क्षेत्र के 18 लाख असंगठित उद्योग बंद हो गए और इनमें काम करने वाले 54 लाख लोगों की नौकरी चली गई। बकौल अखबार, इस दौरान सर्विस सेक्टर में कामगारों की संख्या 35 लाख बढ़ गई।