उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
चकराता । नवीन चकराता टाउनशिप और आसपास के 50 से अधिक गांवों के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए खत सैली, उपलगांव और बनगांव के निवासियों ने मंगलवार को पुरोड़ी में बैठक आयोजित की। बैठक में पानी की समस्या पर विचार-विमर्श हुआ। सभी ने अपने-अपने विचार रखे और बताया कि वर्ष 2007-08 में सिजला खड्ड से पुरोड़ी छटऊ तोक समूह पेयजल योजना के तहत प्रतिदिन केवल आधा घंटा पानी मिलता है, जो बढ़ती जनसंख्या के लिए पर्याप्त नहीं है। गाँवों के प्राकृतिक जल स्रोत सूखने की कगार पर हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। इस अवसर पर दोलत सिंह तोमर, प्रताप सिंह चौहान, केशर सिंह, दिनेश सिंह तोमर, खजान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।