उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
लोहाघाट। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जनपद चंपावत पहुंची बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पहली बार प्रदेश स्तर पर मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करते हुए पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद अब जल्द ही इन सभी केंद्रों पर सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। बताया कि अभी तक जितने भी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र थे सभी का उच्चीकरण करते हुए उन्हें पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। जिन केंद्रों में सहायिकाओं की कमी है उनको देखते हुए जल्द ही पूरा किया जाएगा। बाल विकास मंत्री ने कहा कि इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी जारी कर दिए गए हैं।।