उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
बाजपुर। 20 गांव की की 5838 एकड़ भूमि के भूमि धरी अधिकारों को लेकर बाजपुर में चल रहा भूमि बचाओ आंदोलन पिछले 332 दिन से लगातार जारी है सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन अभी तक पूरे नहीं हुए वहीं पीड़ित किसानों मजदूरों व्यापारियों के हौसले भी बुलंद हैं पीड़ितों का कहना है यह लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है सरकार की लापरवाही व बेरुखी के चलते बाजपुर के हजारों परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए यह संघर्ष न्याय मिलने तक जारी रहेगा। भूमि बचाओ आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बाजपुर के हजारों पीड़ित परिवारों के सबर का इम्तिहान ले रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आंदोलनकारी को व्यक्तिगत रूप से दिए गए आश्वासन के बावजूद भी अभी तक भूमिधरी अधिकार बहाल नहीं किए गए जो सरकार की किसानों मजदूरों व्यापारियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। सरकार ने आगामी दिनों में समाधान के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को तेज करने की योजना बनाई जाएगी।