उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा पुलिस विभाग के संचार शाखा में नवनियुक्त मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार व संचार शाखा के समस्त प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सभी नवनियुक्त मुख्य आरक्षियों को व्यवसायिक दक्षता, विभाग के प्रति समर्पण, कर्तव्यपरायणता तथा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। सभी को आगामी मानसून सत्र में पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत बनाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आयोजित गोष्ठी में नवनियुक्त मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- अवगत कराया कि पुलिस संचार कर्मियों को सूचनाओं के आदान प्रदान करने हेतु जनपद की भौगोलिक जानकारी होना अनिवार्य है।
2- जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण कार्यों के दूरभाष नंबरों का होना अति आवश्यक है।
3- जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर प्रेषित करने वाले का नाम, समय एवं उसे सूचना पर की गयी कार्यवाही का विवरण उचित रूप से लाॅग बुक में अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया।
4- सभी नवनियुक्त मुख्य आरक्षियों को पुलिस विभाग में आधुनिक तकनीकियों से अद्यतन होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
अन्त में सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
उक्त गोष्ठी में उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनील नौटियाल, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार चरण चौहान, अपर पुलिस दूरसंचार रविंद्र कुमार सहित सभी नवनियुक्त मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार उपस्थित रहे।