उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉक्टर रंजीत सिन्हा ने बताया है कि उत्तराखंड के ग्लेशियरों में 13 नई झीलें बन गई हैं। बकौल सिन्हा, एक्सपर्ट टीम अध्ययन के लिए वहां जाएगी ताकि भविष्य में निचले इलाकों के लिए संभावित खतरे को टाला जा सके। पिथौरागढ़ में दारमा, लासरयंगती, कुटीयंगती घाटी और चमोली की वसुधारा ताल हाई रिस्क ज़ोन में हैं।