उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्योरो
• गैरसैंण को स्थायी राजधानी का समर्थन
जोशीमठ चमोली। मंगलवार को गैरसैण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनता के प्रत्याशी नवल खाली को समर्थन देने का ऐलान किया है। मोर्चे के प्रदेश संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि जनमुद्दों को उठाने और उनके लिए लड़ने वाले हर व्यक्ति के साथ मोर्चा मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।कहा कि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी निश्चित तौर पर गैरसैंण बननी चाहिए और इस आवाज को और भी ज्यादा बुलंद करने के लिए गैरसैंण राजधानी आंदोलन के साथी नवल खाली को समर्थन करना आवश्यक है।गैरसैण क्रांति मोर्चा ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां लगातार उत्तराखंड में लूट खसोट को बढ़ाने का काम दलबदलुओं के रूप में कर रही हैं। अधिकतर नेता अपने व्यक्तिगत स्वाथों के चलते आज एक दल में और कल दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं।यह पूरे राज्य के लिए चिंता का विषय है, इसके खिलाफ समूचे पहाड़ को सख्ती से खड़ा होना चाहिए। चंदोला ने कहा कि राज्य के मूल मुद्दों को भूलकर राष्ट्रीय पार्टिया सिर्फ और सिर्फ धनबल और शराब को चावन का मुख्य हथियार बना रही है।इसके विपरीत मोर्चा हमेशा से ही जन संघर्ष से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने में शामिल रहा है। विधानसभा उपचुनाव को लेकर निश्चित तौर पर नवल खाली को समर्थन मिलना चाहिए और जनता को भी अपनी भूमिका को समझते हुए नवल खाली के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की गैरसैंण की लड़ाई मुख्य लड़ाई है और इसे आगे आने वाले समय में और भी ज्यादा मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सबसे पहले उपचुनाव में जनता के प्रत्याशी नवल खाली के साथ विधानसभा उपचुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।चंदोला ने कहा कि पूरे राज्य में गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर एक बार फिर से आंदोलन चलाया जाएगा जिसमे संघर्षशील साथियों की मुख्य भूमिका रहेगी। चंदोला ने बद्रीनाथ विधानसभा के जनता से अपील की कि जनमुद्दों को उठाने वाले पत्रकार साथी और हर विपरीत परिस्थिति में जनता का साथ देने वाले प्रत्याशी नवल खाली को विजय बनाने का काम करें।