उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मसूरी। छावनी क्षेत्र में जल संस्थान की पानी की सप्लाई में दो दिनों से गंदा पानी आने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है, बरसात के दिनों में गंदा पानी आने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। छावनी क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा सप्लाई किए जाने वाला पानी गंदा आ रहा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तो पानी की कमी से जनता परेशान थी वहीं अब बरसात शुरू होने पर मिट्टी युक्त गंदा पानी आ रहा है जिस कारण लोग खाने पीने के लिए पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। नलों में गंदा पानी आने से बीमारियों का खतरा भी बढ गया है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभिंयता अमित कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है वह इसका पता करवाने के बाद स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।