उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जर्नल करेंट बायोलॉजी में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक, इंसानों के अलावा केवल चीटियां ही ऐसी जीव हैं जो घायल साथियों के अंग खराब होने पर उन्हें सर्जरी कर हटा देती हैं। भूरे-लाल रंग की ये ‘फ्लोरिडा कारपेंटर’ चींटियां 1.5-सेंटीमीटर तक लंबी होती हैं जिन्हें घावों को मुंह से साफ करते हुए या खराब अंग को हटाते हुए देखा गया।