उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि से निरन्तर रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनपद में कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस बल के स्तर से एहतियातन यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है व सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसे स्थानों पर निरन्तर मलबा-पत्थर आने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति फाटा चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थान डोलिया देवी व फाटा के समीप की है, जहां पर चट्टान खिसकने, पहाड़ी से पेड़ टूटकर सड़क पर आ जाने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है।मानसूनी बारिश के अलर्ट के चलते आज जनपद में स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से स्कूलों को भी बन्द करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद से होकर गुजरने वाली अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि परिलक्षित हुई है।
“सभी से आग्रह है कि अनावश्यक सफर करने से बचें।