उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तरकाशी। आगामी कांवड यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने कांवड के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। कांवड़ को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को कांवड़ के दौरान भंडारे का संचालन करने वाले लोगों के समय से सत्यापन की कार्यवाही कर भंडारा संचालकों के साथ गोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बरसात सीजन को देखते हुए भूस्खलन एवं दुर्घटना प्रभावी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कांवड़ की आड़ में होटल, ढाबों व दुकानों में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें। पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों से मृदु व्यवहार रखें और कांवड़ यात्रा संबंधी निर्देशिकाएं तैयार कर मुख्य-मुख्य स्थानों पर लगाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे तथा साउंड सिस्टम को नियमानुसार ध्वनि सीमा में बजाने को लेकर कांवड़ यात्रियों को जागरूक करें। सुरक्षा के दृष्टि से कांवड़ रूट पर मुख्य-मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना दीपक रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।