उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चैकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी भीमबली पुलिस ने चौकी क्षेत्रान्तर्गत 01 नेपाली मूल के व्यक्ति को 02 पेटी (24 बोतल) मेकडॉवल्स व्हिस्की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
*अभियुक्त का विवरण*
गोविंद रोकाया पुत्र लाली रोकाया निवासी ग्राम मोपला वाडा नंबर 3 थाना बड़की, जिला जुमला,नेपाल, हाल निवासी गौरीकुंड, जनपद रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण*
1- अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह रावत (चौकी प्रभारी भीमबली)
2- हो0गा0 प्रेम सिंह
3- पीरआरडी महेश