उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सितारगंज। गुरुनानक नगरी के ग्रामीणों ने गांव तक आवागमन के लिए क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत की मांग की है। शनिवार को ग्रामीण कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गोठा से गुरुनानक नगरी तक जाने वाला मार्ग बाढ़ के कारण जगह-जगह से टूट गया है। जलपनिया नदी में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां 20 परिवारों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने ह्यूम पाइप डालकर पानी निकासी सुनिश्चित करने की मांग की। एसडीएम ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुरसेवक सिंह महार, सतवंत सिंह बागी, पलविंदर सिंह, जसवंत सिंह, पूरन सिंह, मलकीत सिंह, इकबाल सिंह, बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।