उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
प्रोस्टेट कैंसर सबसे आम कैंसर्स में एक है जो प्रोस्टेट ग्लैंड (अखरोट की आकृति जैसी छोटी ग्रंथि जो सेमिनल फ्लूइड उत्पन्न करती है) में होता है। पुरुषों के अलावा यह कैंसर ट्रांस महिलाओं और नॉन-बाइनरी लोगों (जन्म के समय मेल) में हो सकता है। पेशाब व वीर्य में खून आना, वज़न कम होना और हड्डियों में दर्द इसके लक्षण हैं।