उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
खटीमा। वन विभाग कर्मियों ने वन एवं वन्य जीव अपराध रोकने को लेकर पैदल लंबी दूरी गश्त कर जंगलों का निरीक्षण किया। एसडीओ संचिता वर्मा एवं रेंजर महेश चंद्र जोशी के निर्देश पर वन दरोगा भैरव सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वन कर्मियों ने खटीमा रेंज वन क्षेत्र के अंतर्गत नखाताल, मजगई अनुभाग एवं लोहियाहेड बीट में मानसून गश्त के तहत जंगलों में 18 किमी पैदल गश्त कर वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर सबपिलरों का भी निरीक्षण किया। गश्त के दौरान जंगलों के रास्तों में आवागमन करने वालों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई। टीम में वन बीट अधिकारी विवेक कुमार, नारायण सिंह, दौलत सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंदर सिंह, बच्ची सिंह आदि मौजूद थे।