उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून। जुबिलियंट भरतिया फाउंडेशन और एलआईसी एचएफएल ने कौशल्या दांत अस्पताल के साथ मिलकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 40 से ज़्यादा लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। शिविर में ज्यूबिलेंट की टीम ने सहयोग किया एवं निशुल्क 40 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। शिविर में निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। भगवानपुर के दंत चिकित्सक डॉ मनीष गोयल ने बताया की यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार हम दांत दर्द को मामूली बीमारी मानकर नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन बाद में यही अन्य रोग जैसे पायरिया, कैविटी, मसूड़ों में दर्द के जरिए किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है। इस अवसर पर डा. मनीष गोयल, डॉ आफताब आजम, भूदेव सिंह, शुभम कुमार, शाहिब मलिक आदि लोगों ने सहयोग किया।