उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन जुड़कर व थाने के सभी हैड मोहर्रिर व थाना कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों के साथ गोष्ठी कर निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए-
● पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत कराया कि थानों पर प्राप्त होने वाले प्रत्येक दस्तावेज की जिम्मेदारी थाने के हेड मोहर्रिर की होती है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करेंगे।
● कार्य वितरण की जानकारी ली गयी तो बताया कि कार्य का परस्पर कार्य वितरण नहीं हो रखा है, इसके सम्बन्ध में अवगत कराया कि कार्यालय स्टाफ के सभी कार्मिकों का कार्यवितरण कर सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाय।
● नये कानून लागू होने पर उसके अनुरुप थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये।
● ऑनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक किये जाने के निर्देश दिये गये।
● माननीय मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पोर्टल को लगातार लाॅगिन कर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
● इससे अतिरिक्त वाचक शाखा के स्तर से अपराध से सम्बन्धित सूचनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा इसके साथ ही सभी से समय से उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई।