उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पहले मॉडर्न ओलंपिक्स (एथेंस 1896) में प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को रजत पदक, जैतून की डाली और डिप्लोमा दिया गया था। दूसरे स्थान पर रहने वालों को कांस्य/तांबे का पदक, लॉरेल की डाली और डिप्लोमा दिया गया था। पदक की एक तरफ ग्रीक देवता ज़्यूस का चेहरा जबकि दूसरी तरफ एक्रोपोलिस बना हुआ था।
