उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
कसरत करने से पहले कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करने पर एलर्जी हो सकती है जिसे फूड डिपेंडेंट एक्सरसाइज़ इंड्यूस्ड एनाफिलेक्सिस (एफडीईआईए) कहते हैं। ये एलर्जी गेहूं, सीफूड, मक्का, मूंगफली, अंडा, दूध और फलों-सब्ज़ियों से हो सकती है। पेट में ऐंठन, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे/होंठ/गले में सूजन, चक्कर आना या बेहोश होना आदि एफडीईआईए के लक्षण हो सकते हैं।