*🌞~ हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 21 जुलाई 2024*
*⛅दिन – रविवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2081*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*🌤️मास – आषाढ़*
*🌤️अमांत – 6 गते श्रवण मास प्रविष्टि*
*🌤️राष्ट्रीय तिथि – 31 आषाढ़ मास*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – पूर्णिमा दोपहर 03:46 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*⛅नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि 12:14 जुलाई 22 तक तत्पश्चात श्रवण*
*⛅योग – विष्कम्भ रात्रि 09:11 तक तत्पश्चात प्रीति*
*⛅राहु काल – शाम 05:30 से शाम 07:13 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:29*
*⛅सूर्यास्त – 07:18*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:41 से 05:23 तक*
*⛅ अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12.19 से दोपहर 01:13*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:25 जुलाई 22 से रात्रि 01:07 जुलाई 22 तक*
*⛅ व्रत पर्व विवरण – आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, सन्यासी चतुर्मास आरम्भ, विद्यालाभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग (प्रातः 06:06 से रात्रि 12:14 जुलाई 23 तक)*
*⛅विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास और तिल का तेल खाना व लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 गुरुपूर्णिमा : 21 जुलाई 2024 🌹*
*🌹गुरु पुर्णिमा को गुरुदेव का मानस-पूजन कैसे करें ?*
*🌹 गुरुपूनम को सुबह उठें, नहा-धोकर थोडा-बहुत धूप, प्राणायाम आदि करके गीता का पाठ कर लें ।*
*🌹 फिर इस प्रकार मानसिक पूजन करें : ‘मेरे गुरुदेव ! मन-ही-मन, मानसिक रूप से मैं आपको सप्ततीर्थों के जल से स्नान करा रहा हूँ । मेरे नाथ ! स्वच्छ वस्त्रों से आपका चिन्मय वपु (चिन्मय शरीर) पोंछ रहा हूँ । शुद्ध वस्त्र पहनाकर मैं आपको मन से ही तिलक करता हूँ, स्वीकार कीजिये । मोगरा और गुलाब के पुष्पों की दो मालाएँ आपके वक्षस्थल में सुशोभित करता हूँ ।*
*🌹आपने तो हृदयकमल विकसित करके उसकी सुवास हमारे हृदय तक पहुँचायी है लेकिन हम यह पुष्पों की सुवास आपके पावन तन तक पहुँचाते हैं, वह भी मन से, इसे स्वीकार कीजिये । साष्टांग दंडवत् प्रणाम करके हमारा अहं आपके श्रीचरणों में धरते हैं ।*
*🌹 हे मेरे गुरुदेव ! आज से मेरी देह, मेरा मन, मेरा जीवन मैं आपके दैवी कार्य के निमित्त पूरा नहीं तो हररोज २ घंटा, ५ घंटा अर्पण करता हूँ, आप स्वीकार करना । भक्ति, निष्ठा और अपनी अनुभूति का दान देनेवाले देव ! बिना माँगे कोहिनूर का भी कोहिनूर आत्मप्रकाश देनेवाले हे मेरे परम हितैषी ! आपकी जय-जयकार हो ।’*
*🌹 इस प्रकार पूजन तब तक बार-बार करते रहें जब तक आपका पूजन गुरु तक, परमात्मा तक नहीं पहुँचे । और पूजन पहुँचने का एहसास होगा, अष्टसात्त्विक भावों (स्तम्भ, स्वेद, रोमांच, स्वरभंग, कम्प, वैवण्र्य, अश्रु, प्रलय ) में से कोई-न-कोई भाव भगवत्कृपा, गुरुकृपा से आपके हृदय में प्रकट होगा ।*
*🌹 इस प्रकार गुरुपूर्णिमा का फायदा लेने की मैं आपको सलाह देता हूँ । इसका आपको विशेष लाभ होगा, अनंत गुना लाभ होगा ।*
*🔹 रविवार विशेष🔹*
*🔸 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔸 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
*🔸 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
*🔸 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*
*🔸 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*
*🔸 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*
*🔸 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*
*🔸 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*
🙏🌹🌷🌺💐🌸🕉️🪷🌹🙏