उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुवावाला, देहरादून में हरेला सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना की गयी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डा0) अनीता रावत ने कहा कि हरेला पर्व हम सभी को प्रकृति से जोड़ता है । हरेला पर्व प्रकृति को समर्पित लोक पर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा और संस्कृति में प्रकृति को जीवन के लिए बहुत आवश्यक माना गया है। प्रो0 रावत ने कहा कि आज हम सभी को प्रकृति के संरक्षण करने की अत्यन्त आवश्कता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया।यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि प्रकृति को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला यूसर्क द्वारा हरेला सप्ताह के रूप में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, यूसर्क विज्ञान चेतना केन्द्र में मनाया गया है। डॉ शर्मा ने कहा भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति प्राचीन समय से ही पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रही है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों को प्रारंभ करते हुए समाज में ले जाने की जरूरत है ।इस अवसर पर विद्यालय में फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निदेशक महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल सिंह रावत द्वारा किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा, इंजीनियर राजदीप जंग, विद्यालय के शिक्षक, श्री गोपाल राम बडोनी, श्रीमती मीनाक्षी सकलानी (कोऑर्डिनेटर), श्री संदीप बिष्ट, श्रीमती प्रिया रावत, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती निशा सकलानी, श्री विनोद राणा, श्री नीरज रतूड़ी सहित 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।