उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तरकाशी। महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में देश में ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाते हुए महर्षि विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें संस्कारों एवं भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को समायोजित करना ही संस्था का परम उद्देश्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य विवेक रावत एवं वरिष्ठ शिक्षिका राधा बहुगुणा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं उपस्थित सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। तत्पश्चात सभी के द्वारा प्राणायाम एवं महर्षि द्वारा प्रदत्त भावातीत ध्यान विद्यालय प्रांगण में किया गया। भावातीत ध्यान के पश्चात छात्र-छात्राओं आरोही रमोला, परिपूर्णा पांडा, समीक्षा, मंजीत, आरुषी भट्ट, सौम्या रावत आदि ने अपने-अपने भाषण में गुरु की गुरुपूर्णिमा पर्व के बारे में बताया।