उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ओजली में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पौड़ी की टीम द्वारा 115 बच्चों की स्वास्थ्य जांच व 62 बच्चों की हीमोग्लोबीन की जांच की गई। 2 बच्चे एनीमिक पाए गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। उपचार के पश्चात स्वस्थ होने तक इन बच्चों का प्रतिमाह स्वास्थ्य परिक्षण किया जाएगा। विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलर द्वारा छात्र-छात्राओं की काउंसलिग की गई और आभा आईडी भी बनाई गई।