उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) आज दिनाँक 31 जुलाई 2024 को एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजी विषय पर सस्टेनेबिलिटी क्लस्टर, यूपीईएस, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डाल्फिन संस्थान के सभागार में किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में उपस्थित यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डा0) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों में पर्यावरण विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया गया जिससे उनमें वैज्ञानिक अभिरुचि एवं नवाचार की भावना विकसित होगी।कार्यक्रम समन्वयक एवं यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने संचालन करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।सस्टेनेबिलिटी क्लस्टर, यूपीईएस के प्रोफेसर (डॉ) संजय भूटानी ने एनवायरनमेंट इम्पैक्ट एसेसमेंट पर विचार रखे। सस्टेनेबिलिटी क्लस्टर, यूपीईएस के हेड प्रोफेसर विक्रम प्रसाद यादव ने फायर सेफ्टी मैनेजमेंट पर व्याख्यान एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया।डॉ. सास्वाति दत्ता ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिया। डॉ अभिषेक नंदन एवं डॉ महेश तिवारी ने एयर क्वालिटी मोनिटरिंग में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करना को प्रयोगात्मक रूप से सिखाया। डॉ. अभिषेक बनर्जी ने फ़ील्ड में फायर फाइटिंग को फ़ील्ड में ले जाकर सिखाया।अपराह्न सत्र में डाल्फिन संस्थान की रिसर्च लैब में सभी प्रतिभागियों को भ्रमण कराया गया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन यूसर्क वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल ने किया । समापन पर सभी अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 9 उच्च शिक्षण संस्थानों से आए 30 प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए ।कार्यक्रम में डॉ स्वाती दत्ता, डाल्फिन संस्थान की प्राचार्या डॉ शैलजा पंत, डॉ वर्षा पर्चा, श्री सुधीर भारती, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ एम एस पवार सहित 60 से अधिक लोग उपस्थित थे।