
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो

मसूरी। एसडीएम डा. दीपक सैनी ने लंढौर रोड व नगर पालिका रोड पर अवैध रूप से खड़े किए जाने वाली टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 टैक्सियों को मसूरी प्रवेश पर निषेध कर दिया गया है। कोतवाल अरविंद चौधरी ने एसडीएम को अवगत कराया कि पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड एवं नगर पालिका रोड के किनारे अवैध रूप से टैक्सियां खडी होने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी होती है व यातायात बाधित होता है। जिस पर एसडीएम ने निरीक्षण किया व पाया कि इन स्थानों पर टैक्सियां खडी है। जिस पर उन्होंने अध्यक्ष टैक्सी यूनियन को भी लिखित व मौखिक अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी आदेशों का उलंघन किए जाने पर कोतवाल की आख्या व यातायात व्यवस्था को सुचारू संपादित करने हेतु 24 टैक्सी वाहनों को मसूरी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं कोल्हूखेत बैरियर को भी निर्देश दिया गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाय व दिए गये टैक्सी नंबरों के वाहनों को मसूरी न आने दिया जाय।