उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सितारगंज। लौका गांव स्थित पोल्ट्रीफार्म में काम करने वाले कर्मचारी की रंजिश में हत्या कर दी गई। नौकरी से निकालने के बाद हत्यारोपी दोबारा मुर्गी फार्म पहुंचा था, जिसके बाद उसने लालता प्रसाद को जान से मार जान दिया और फरार हो गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुमन कुमार को पोल्ट्री फार्म स्वामी ने 25 दिन पहले ही
कम पर रखा था। सुमन कुमार का कुछ दिन पहले ही लालता प्रसाद से काम को लेकर झगड़ा हो गया था। पोल्ट्रीफार्म स्वामी ने सुमन कुमार पर लालता प्रसाद की रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अधीक्षक क्राइम चंद्रशेखर ने बताया कि 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या आरोपित सुमन कुमार को सिडकुल स्थित निर्मला दिन प्लास्टिक फैक्ट्री के आगे बने गार्ड रूम के अंदर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमन कुमार ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद को उसने बदले की भावना से मौत के घाट उतारा। लालता प्रसाद पोल्ट्री फार्म के मालिक से बार-बार उसकी शिकायत कर नौकरी से हटवाने की धमकी देता था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर और आरोपी की खून से बनी लोअर बरामद की है।