उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गत दिवस हुई अतिवृष्टि के चलते श्री केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण अलग-अलग जगहों पर फंसे यात्रियों का निरन्तर हैलीकॉप्टर एवं रेस्क्यू टीमों (एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन, जिला पुलिस) के सहयोग से यात्रियों को पैदल लाते हुए रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 630 यात्रियों को लिंचोली एवं भीमबली से हैलीकॉप्टर के द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। हैलीकॉप्टर से लाये जाने वाले व्यक्तियों में बीमार, वृद्ध, असहाय, बच्चों व महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। 1450 यात्री रेस्क्यू टीमों के सहयोग से विभिन्न स्थानो से पैदल चलकर सोनप्रयाग के लिए पहुंचे हैं। प्रशासन व पुलिस के स्तर से इन सभी को उनके गन्तव्य स्थानों तक भिजवाया जा रहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग स्वयं मौके पर डटे हैं तथा इनके द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू अभियान की अपने निकट पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। आज के प्रचलित रेस्क्यू कार्य में धीरे-धीरे समय ढलता जा रहा है एवं एक निश्चित सीमा के उपरान्त सुरक्षा के दृष्टिगत हैली सेवाओं से चलाये जा रहे एवं पैदल रेस्क्यू को बन्द किया जायेगा। फिर भी यदि कुछ यात्री रह जाते हैं तो इनको जिस भी क्षेत्र में ये रह गये हैं, वहीं सुरक्षित जगहों पर रुकने का प्रबन्ध करवाने के साथ कल प्रातःकाल फिर से रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर स्थित जगहों पर प्रशासन के स्तर से यात्रियों के खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।