उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मुंबई के ग्लेनीगल्स अस्पताल के डॉ. समीर वी के मुताबिक, सुबह के समय हाई बीपी होने के कई मौन संकेत होते हैं। इनमें सुबह लगातार सिरदर्द, नाक से खून आना, थकान महसूस होना, बेचैनी और सुबह चक्कर आना शामिल हैं। उन्होंने कहा, “सुबह सोकर उठने पर बीपी हाई होने की स्थिति को मॉर्निंग हाइपरटेंशन कहते हैं… यह चिंताजनक हो सकती है।”