
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बी. एस. सी. वानिकी विषय की प्रयोगात्मक कार्यशाला शुक्रवार से तीन पानी बाईपास स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय के विज्ञान भवन में शुरू हो गई। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रो. पीडी पंत निदेशक भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान द्वारा सभी स्वागत करते हुए प्रयोगात्मक कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. बीना तिवारी फुलारा सहायक प्राध्यापक वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान शिक्षार्थियों को वानिकी के विभिन्न प्रयोगात्मक एवं व्यव्हारिक जानकारी दी जाएगी।