उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मारेंगो एशिया हॉस्पिटल (गुरुग्राम) में यूरोलॉजी ऐंड रीनल ट्रांसप्लांटेशन के चेयरमैन डॉ. राजीव सूद के मुताबिक, किडनी में स्टोन होने पर लोगों को अंगूर-नींबू जैसे खट्टे फल और दाल, बीन्स व टोफू जैसे प्लांट बेस्ड प्रोटीन्स खाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हाई सोडियम फूड, रेड मीट व पोल्ट्री, एग्स जैसे ऐनिमल प्रोटीन, कॉफी व चीनी युक्त भोजन का सेवन न करें।”