आपदा की घड़ी में बीएसएनएल ने दिया, साथ
श्रीनगर। बीतें 31 जुलाई को केदारघाटी में आई भीषण आपदा के बाद जहाँ दिन प्रतिदिन रिचार्जी में ईजाफा कर रही टैलीकॉम कंपनियों की सेवाओं ने दम तोड़ दिया था। वहीं बीएसएनएल ने एक बार फिर केदारघाटी में फँसे यात्रियों की उनके परिजनों से बात करवाकर ग्राहकों के बीच अपने भरोसे को क़ायम रखा हैं। केदारघाटी के लिंचोली में बादल फटने की घटना के बाद से सभी नामी मोबाइल नेटवर्क कंपनियो के सिग्नल बंद हो गये थे। लेकिन उस समय बीएसएनएल ही एक ऐसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी थी। जिसमें सिग्नल होने पर तीर्थयात्रियों ने लिंचोली में बादल फटने की जानकारी गौरीकुंड और सोनप्रयाग में लोगो और प्रशासन को दी। जब केदारघाटी में बादल फटने की खबर टीवी चैनलों के माध्यमों से देश के अलग अलग हिस्सो में पहुँची तो लोगो ने यात्रा पर गये अपने परिजनों की कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके नंबरों पर फ़ोन किया। जारी बयान में भारत संचार निगम के महाप्रबंधक रमेश चन्द्र ने बताया कि 31 जुलाई को आई आपदा से केदारनाथ समेत आसपास के स्थान में मोबाइल व इंटरनेट सेवा बाधित हो गई थी आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासन के सहयोग से केदारनाथ में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा सुचारु कर दी गई है जो अब बराबर कार्य करने लगी है उन्होंने कहा कि संचार सेवा शुरू होने से आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू के कार्यों में लगी टीमों को मदद