उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
World Atlas की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के 19 देशों में एक भी नदी नहीं है। ये देश कोमोरोस, जिबूती, लीबिया, बहमास, बहरीन, कुवैत, मालदीव, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई, यमन, माल्टा, मोनाको, वेटिकन सिटी, किरिबाती, नाउरू, टोंगा और तुवालु हैं। गौरतलब है, इन देशों में बहने वाली मौसमी जल धाराओं को तकनीकी रूप से नदी नहीं माना गया है।