उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कालागढ़। सैडिल बांध मुख्य मार्ग कांदरु के निकट पटेर सोत में साल, शीशम, सागौन आदि के पेड़ भारी बरसात में सोत में पहाड़ो से बहकर आ गए। लकड़ी माफिया पेड़ों के गिल्टे बनाकर जड़ सहित पिकअप में लोड कर ले आए। आरोप है कि यह पिकअप वाहन आये दिन बांध पर ऊपर मजदूरों को खनन पहुंचाने का काम करता है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि ठेकेदारों के मजदूर पेड़ो को ऑटोमेटिक आरे से काटकर ले गए। बांध पर पेड़ों के कटान का कार्य लगभग एक सप्ताह से चल रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को इस बात की भनक तक नहीं लगी। इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई।