
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के इकलौते पुरुष रेसलर अमन सहरावत ने फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया है। 21-वर्षीय अमन ने प्यूर्टो रिको के डैरियन टोई क्रूज़ को हराया। केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, रवि कुमार दहिया और बजरंग पूनिया के बाद सहरावत ओलंपिक में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय पहलवान हैं।