उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
रुद्रपुर। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और समाजसेवी भारत भूषण चुघ तथा राजेंद्र तुलस्यान ने खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के कक्ष के लिए पंखे और इनवर्टर का सहयोग प्रदान किया। चुघ ने कहा कि आज के छात्र- छात्राएं आने वाले भविष्य का आधार हैं। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा ज्ञान का भंडार है, जिससे हर युवा ऊंचाइयों को छू सकता है। सरकारी स्कूलों में समाज के सहयोग से हरसंभव मदद देने का प्रयास किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त किया कि यदि विद्यालय के सौंदर्याकरण के लिए लो भी प्रकार की आवश्यकता हुई तो वह जन सहयोग से विद्यालय का सौंदर्यकरण भी करेंगे। समाजसेवी राजेंद्र तुलस्यान ने कहा कि आज के समय में ऐसे कई बच्चे जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें शिक्षित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को पंखे और इनवर्टर भेंट किया।