उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
फोर्ब्स के अनुसार, 24 जुलाई को सोने, चांदी और लोहे की कीमतों के आधार पर पेरिस ओलंपिक्स 2024 के स्वर्ण पदक की कीमत लगभग $950 (₹79,750) है। रजत पदक 507 ग्राम चांदी और 18 ग्राम लोहे से बना है और इसकी कीमत लगभग $486 (₹40,800) है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्य पदक की कीमत लगभग $13 (₹1,090) है।