उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून। सोमवार को केंद्रीय उपाध्यक्ष निकाय चुनाव प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महानगर के प्रभारी केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन बृजवान ने आज तक महानगर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक 55 वार्डों में चार-चार प्रत्याशी रोस्टर के हिसाब से प्राप्त हुए हैं। अन्य वार्डों पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया जारी है। उक्रांद पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डों के साथ ही मेयर पद पर फोकस रहेगा। यदि उक्रांद को जनता ने अपना आशीर्वाद दिया तो देहरादून को नंबर वन के रूप में विकसित किया जाएगा। देहरादून में बढ़ती गंदगी को रोकने के लिए जल्द ही जनता के बीच जाकर ब्लू प्रिंट जारी किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सीपी जोशी करेंगे। देहरादून के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था और जलनिकासी के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम में अब तक कांग्रेस और भाजपा के मेयर रहे हैं, लेकिन धरातल पर अभी भी कई कार्य करने शेष हैं। इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, सलाहकार समिति के सदस्य लताफत हुसैन, कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर कोषाध्यक्ष, संगठन महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल, दीपक रावत, टिक्कम सिंह राठौर,नैना लखेड़ा,विपिन रावत,मधु सेमवाल, प्रवीन चंद्र रमोला, किरन रावत, विजेंद्र रावत, महानगर अध्यक्ष अशोक नेगी,आदि मौजूद रहे।