महिलाओं ने सीडीओ को बांधी राखी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री सशक्त बहिना योजना के अंतर्गत रीप एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कल्क्ट्रेट परिसर व विकास भवन परिसर में हस्त निर्मित राखियां, राष्ट्रीय ध्वज, स्थानीय सब्जियां, अनाज, जैम, चटनी तथा हैडलूम सजावटी वस्तुओं के स्टॉल का मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्धन को व्यापक स्तर पर आत्मनिर्भरता की ओर केंद्रित कर रही महिला समूहों का यह समूहिक प्रयास निश्चित रूप से अन्य महिलाओं के लिये भी आय सृजन के सुअवसर हैं। इस मौके पर महिला समूहों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को राखी पहनाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय हेतु शुभारंभ किया गया।