उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय बनाई गई समिति के फैसले पर सेना के 2.60 लाख सैनिक भारत में रहे जबकि 1.40 लाख सैनिकों को पाकिस्तान भेजा गया। वहीं, विभाजन के समय भारत के पास करीब ₹400 करोड़ थे जिनमें से ₹20 करोड़ फौरन पाकिस्तान को दिए गए थे जबकि ₹55 करोड़ की बकाया राशि अगले साल दी गई थी।