उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
‘द क्विंट’ के मुताबिक, हरियाणा के 14,562 सरकारी स्कूलों में से 811 में केवल एक-एक टीचर है। हरियाणा के 3,148 सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से कम है और राज्य के कम-से-कम 19 सरकारी स्कूलों में एक भी बच्चे ने दाखिला नहीं लिया है। साथ ही, हरियाणा के 35.43% प्राथमिक स्कूलों में स्टूडेंट-टीचर का अनुपात खराब है।