उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पेरिस ओलंपिक्स में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद भारत लौटीं रेसलर विनेश फोगाट ने कहा है, “उन्होंने (ओलंपिक कमिटी) गोल्ड मेडल नहीं दिया तो क्या हुआ हमारे अपनों ने हमें गोल्ड से भी ऊपर नवाज़ा है।” विनेश ने आगे कहा, “ये गोल्ड, ये इज़्ज़त, ये मान-सम्मान, इसके आगे हज़ारों ओलंपिक गोल्ड मेडल भी फीके हैं।”