उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पेशाब करने के बाद उसमें अधिक देर तक झाग रहने का मतलब डिहाईड्रेशन हो सकता है। इसके अलावा, पेशाब में अधिक झाग का बनना प्रोटीन्यूरिया (किडनी की बीमारी), रेट्रोग्रेड इजैक्युलेशन, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, यूटीआई, अमीलॉइडोसिस और डायबिटीज़ का संकेत हो सकता है। गौरतलब है कि लंबे समय तक पेशाब में झाग आने पर यूरिन टेस्ट करवाना चाहिए।