उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। 78वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादूनऔर आईपीए-एसएफ उत्तराखंड स्टेट चैप्टर के सहयोग से महारक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तारा आर्य ने कहा कि रक्तदान करना शरीर के लिए फायदेमंद है। स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल उत्तराखंड के निदेशक डॉ एसएस कंडारी और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एमएस अंसारी ने अधिक से अधिक रक्तदान का आह्वान किया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने महारक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की आयोजन सचिव व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र टम्टा भी मौजूद रहे।