उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से महिलाओं के ऊपर बढ़ते हुए अपराधों के विरोध में होटल द्रोण चौक देहरादून पर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया l केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत कश्यप एडवोकेट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में दिनों दिन महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है , जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है l कहते हैं जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवताओं का वास होता है किंतु जहां नारी पर अपराध किए जाते हो वहां किसका वास होता है ??? उत्तराखंड को देवभूमि कहना क्या उचित होगा ??? इस प्रकार की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है l कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है l एक महिला के साथ इतनी दरिंदगी होने के पश्चात भी बंगाल में सियासी राजनीति की जा रही है !!!!! वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड में भाजपा के नेताओं का नाम होने के बावजूद भी अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है l एक रात में इंडियन करेंसी पर प्रतिबंध लग सकता है, चेंज हो सकती है ** वोट के लिए संसद 24 घंटे चल सकती है** किंतु एक बेटी को न्याय मिलने में 32 साल लग जाते हैं !!!!बहुत ही निंदनीय है और भी बहुत सारी बेटियां है जो ऐसी दरिंदगी की शिकार हुई तथा इस दुनिया में नहीं रही l आगे महानगर कार्यकारी अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा अभी हाल ही में रुद्रपुर में भी एक महिला नर्स के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई l उसके बाद आईएसबीटी देहरादून में एक बस के अंदर पांच युवकों द्वारा एक महिला का बलात्कार किया गया l स्पष्ट हो गया है कि देवभूमि उत्तराखंड में भी महिला सुरक्षित नहीं रही तथा इसी प्रकार की घटनाएं अन्य राज्यों में भी सामने आ रही है चाहे उत्तर प्रदेश हो या बिहार l आगे केंद्रीय उपाध्यक्ष रेखा मियां ने कहा सरकार भी इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं अपना रही है l हमारा यह स्पष्ट कहना है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों ,बलात्कार , हत्याकांड के ऊपर सियासी राजनीति बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए l आगे युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट जी ने कहा एक तरफ सरकार का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ “का नारा है परंतु उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा??? सरकार को महिलाओं पर हो रहे अपराधों के मामले में सियासी राजनीति से ऊपर उठकर तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए!
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी गई की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ,अपराध ,हिंसा यदि इसी प्रकार बढ़ते रहे तो देवभूमि उत्तराखंड का स्वरूप ही नष्ट हो जाएगा ! इन सभी मामलों में दलगत राजनीति न होकर अपराधी के लिए तुरंत कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए l अन्यथा महिलाओं को खुद ही कानून हाथ में लेना पड़ेगा! जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी , पुतला दहन कार्यक्रम में संरक्षक आनंद प्रकाश जुयाल , केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ,केंद्रीय संगठन मंत्री डीडी पंत ,बिपिन रावत , युवा महानगर अध्यक्ष प्रवीण रमोला , निर्मल शाह, विकास भट्ट, भोला प्रसाद चमोली ,श्याम सिंह रमोला ,गजेंद्र नेगी, सुमित डंगवाल ,अशोक नेगी, नीलम नेगी ,रीना अस्वल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।