उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एसओजी/साइबर सैल रुद्रप्रयाग द्वारा आज दिनांक 28.08.2024 को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज लदोली, घोलतीर में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा विद्यालयी स्टाफ को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने के लिये जागरुक किया गया तथा नशे के दुष्प्रभावों व इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं समाज पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए अपने परिजनों व आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी हुई बातों से अवगत कराते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, फेक लिंक, फ्रॉड कॉल व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। तदोपरान्त एन्टी ड्रग्स और साइबर जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री हरीश सिंह चौधरी, विद्यालयी स्टाफ, आरक्षी रविन्द्र रावत सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।